*सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमिटी के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ। बरियातू प्रखंड के बरियातू पंचायत में सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमिटी के द्वारा रविवार को लातेहार जिला के बारियातु प्रखंड के टोटी पंचायत में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही,संस्था
तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। संस्था के लातेहार जिले का प्रभारी राजू सिंह एवँ बारियातु प्रखंड प्रभारी रीमा देवी, लातेहार प्रभारी राजवरधन सिंह ,प्रशिक्षण प्रभारी बबीता कुमारी के द्वारा शुभारंभ किया गया।इस प्रशिक्षण में पंचायत के 30 महिलाओं ने आज टोटी गांव में पापड़, और नैपकिन पैड का प्रशिक्षण में हिसा लिया। सभी प्रशिक्षिकायों को संबोधित करते हुए बबीता कुमारी ने कहा कि यह संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज के समय में महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे आने की जरूरत है। वह भी स्वरोजगार के माध्यम से अपना और अपने परिवार को बेहतर शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए परिवार में बड़ा योगदान निभा सकती है।जिला प्रभारी ने महिलाओ को बताया कि सुकन्या ट्स्ट झारखण्ड के अलावे बिहार और उतर प्रदेश मे भी काम कर रही है ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब एव असहाय लोगो का मद्द करना । इस प्रशिक्षण में पंचायत के प्रभारी खुशबू देबी ,बिनिता देबी के अलावे दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।