आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी का निर्माण नगर निगम कराएगी। गुरुवार की शाम समारोह पूर्वक नगर निगम मेयर के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव और सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की उपस्थिति में हुआ।बता दें कि डीसी के निर्देश पर नगर निगम ने स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी करवा रही है। चूंकि यहां सब्जी विक्रेताओं द्वारा स्वास्थ्य केंद्र परिसर को जाम कर दिया जा रहा है, जिससे मरीजों को आने जाने, एम्बुलेंस लाने आदि में परेशानी हो रही है। नगर निगम ने पूरी स्वास्थ्य केंद्र परिसर को 8 लाख 12 हजार रुपए की लागत से चहारदीवारी कर कैम्पस को सुरक्षित करवा रही है। मौके पर संवेदक मनोज पासवान समेत स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि चारदीवारी निर्माण होने से अस्पताल सुरक्षित होगा साथ ही इन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मरीजों को प्रदान किया जाएगा जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।
आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी का निर्माण कराएगी नगर निगम, मेयर की उपस्थिति में हुआ शिलान्यास
