Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

चंदवा में कोयला लदा हाइवा जब्त, जांच में जुटी पुलिस

चंदवा में कोयला लदा हाइवा जब्त, जांच में जुटी पुलिस

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने कोयले से लदे हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पास कोयले से लदी एक हाइवा लावारिस हालत में खड़ी है।

सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में चंदवा थाना पुलिस वहां पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। वाहन प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि कोयला वैध है। वाहन में तकनीकी खराबी के कारण इसे यहां खड़ा किया गया था। रिपेयरमैन को बुलाकर इसे ठीक किया जा रहा था।

 

जांच के दौरान दस्तावेज मांगे जाने पर उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। पुलिस ने वाहन प्रतिनिधि को संबंधित दस्तावेज हासिल करने के लिए समय दिया है। वाहन को जब्त कर चांदवा थाने लाया गया है।

 

चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है। दस्तावेज मांगे गए हैं, कागजातों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Post