Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

राम नवमी पूजा के मद्देनजर हल्दीपोखर में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया

 

रामनवमी पूजा को देखते हुए आज ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायक के नेतृत्व में हल्दीपोखर बाजार, से होते हुए रंकनी मंदिर, मुस्लिम बस्ती, साथ में राज कचहरी मैदान आदि जगहों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया, ताकि लोगों में यह विश्वास जगे रहे की प्रशासन आपके साथ है और लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से पूजा अर्चना करें और आपसी सौहार्द बनाए रखें | अपने शब्दों में श्री श्री विजय बजरंग अखाड़ा के पदाधिकारी, सदस्य एवं स्थानीय लोगों से मिलकर कहा कि आप सब पूजा अर्चना सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार करें |पूजा शांति, सद्भाव आपसी मेलजोल का पर्व होता है | आप सभी एक दूसरे का सहयोग करें वही हल्दीपोखर अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है | जिसको लेकर पदाधिकारी कोई कोर कसर बाकी रखना नहीं चाहते, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा राम नवमी पूजा लेकर फ्लैग मार्च किया गया | इस दौरान मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास, सीआई नवीन पूर्ति, गौतम कुमार आदि उपस्थित रहे |

Related Post