Thu. Apr 25th, 2024

विश्व शांति के लिए हेंसल में किया गया सुंदरकांड पाठ। भक्तिमय हुआ हेंसल बाजार

 

राजनगर प्रखंड के हेंसल बाजार में बजरंगबली पूजा कमेटी द्वारा सुबह शांतिपूर्ण व्यवस्था में पूजा अर्चना की गई।वहीं रामनवमी के पावन अवसर पर हनुमान जी के प्रिय व रामायण में वर्णित सुंदर कांड कथा का आयोजन किया गया।जिसे टाँगरानी के स्वामी कर्मानंद सरस्वती उर्फ चंदन बाबा ने सुन्दकाण्ड का पाठ किया,जिसमे उनके साथ टाँगरानी आश्रम की पूरी टीम एव बजरंगबली पूजा कमेटी के सदस्यों ने सुंदर पाठ में स्वर दिया।जिसे सुनने बाजार व आस पास के कई लोग पहुचे।सुंदर कांड कथा के आयोजन से हेंसल बाजार और आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया।वहीं स्वामी कर्मानंद सरस्वती उर्फ चंदन बाबा ने बताया कि सुंदरकांड पाठ से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और शांति कायम रहती है।इसलिए यदि कोई सुन्दकाण्ड का पाठ किया जाता है वहां बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है।वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में बजरंगबली पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक,विनोद ज्योतिषी, मानस साहू,जामनी महाकुड़,निरंजन खंडायत तथा तमाम सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post