Breaking
Tue. Jul 8th, 2025

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कंचनपुर पहुंचकर मखीरन सिंह के आगलगी से जले घर को देखकर किए आर्थीक मदद ।

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कंचनपुर पहुंचकर मखीरन सिंह के आगलगी से जले घर को देखकर किए आर्थीक मदद । साथ ही विधायक पुत्र विजय बहादुर ने अपने पोकेट मनि से भी किए आर्थीक सहयोग ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कंचनपुर निवासी मखीरन सिंह को बीते दिन घर में आग लगने से पुरी तरह जलकर राख हो गया जिसके बाद मखीरन सिंह का रहने के लिए परेशानी बढ़ी हुई जिसके बाद मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को जब पता चला की कंचनपुर के मखीरन सिंह का घर जल गया है इसके बाद विधायक ने दल बल के साथ मखीरन सिंह के घर पहुंचकर आर्थीक सहयोग करते हुए सरकारी प्रवाधान के तहत सहयोग की बात किए साथ बोले की जल्द आपको आवास दिलाने का काम करेंगे ।मौके पर पंस,जुबौध सिंह अशोक सिंह अजय सिंह कई लोग रहे उपस्थित ।

Related Post