महुआडांड़-नेतरहाट मुख्य पथ सड़क दुर्घटना में एक मजदुर की मौत , दूसरा गंभीर रूप से घायल।
महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडांड़-नेतरहाट मुख्य पथ के कुरुंद घाटी में बुधवार सुबह ट्रैक्टर से गिर जाने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया।इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार महुआडांड़ से नेतरहाट तक सड़क मरमति कार्य में काम करने हेतु ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूर कार्यस्थल पर आ रहे थे ।इसी दौरान कुरुंद घाटी के तीखी मोड़ में ट्रैक्टर से मजदूर गिर गए । जिसमे अर्जुन लोहरा(18) पिता धर्मवीर लोहरा साकिन सिलगाड़ी थाना जिला गुमला की मौके पर ही मौत हो गई । वही दूसरा मजदूर कड़ियां कुमार (18) पिता राजकुमार यादव ग्राम उमावर फारबिसगंज थाना कोढ़ली जिला अररिया गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच घायल मजदूर को सीएचसी महुआडांड़ में उपचार के लिए भेजा।जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मजदुर की हालत को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया।वही पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज़ दिया है।