Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

महुआडांड़ जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम मस्जिद में वार्षिक परीक्षा का आयोजन।

महुआडांड़ जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम मस्जिद में वार्षिक परीक्षा का आयोजन।

 

महुआडांड़ स्थित जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम मस्जिद में 1 से लेकर 10 क्लास तक के छात्रों का वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें 75 बच्चे भाग ले रहे हैं। वही मंगलवार को हिंदी और इंग्लिश की परीक्षा ली जा रही है। और गुरुवार को गणित व सामान्य विज्ञान का परीक्षा लिया जाएगा। इससे पूर्व में कुरान शरीफ की तिलावत अरबी व फारसी की परीक्षा हो चुकी है। बता दे कि जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम में बच्चों को उर्दू अरबी के अलावा हिंदी इंग्लिश गणित समाज विज्ञान समेत अन्य प्रकार की पढ़ाई की भी सुविधा दी जा रही है। दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम देने का भी कार्य किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम के मोहतमिम मौलाना सऊद आलम मिस्बाही, मौलाना तहम्मूल हुसैन फैजी अमजदी, कारी मोहम्मद मकबूल अहमद, मौलाना हकीम उल हक मिस्बाही, मास्टर अनीश खान मौजूद थे।

 

 

Related Post

You Missed