मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने विधान सभा सत्र -मे अनुसूची-1.और अनुसुची -2,का लातेहार में 33% आबादी को देखते हुए आरक्षण को मांग को सरकार के समक्ष रखा ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह लातेहार जिला के साथ साथ मनिका विधान सभा क्षेत्र की समस्या का लगातार विधान सभा सत्र अपने गुंजते आवाजों से सरकार को ध्यान आकर्षीत करने का कर रहे हैं
विधायक ने कहा की लातेहार जिला में अनुसुची -1 और -2- का आबादी 33% है फिर भी आरक्षण शून्य है इसलिए झारखंड सरकार जल्द आरक्षण लागू करें इस बात पर सरकार ने गम्भीरता से लेते जल्द सर्वे कराकर इस समस्या से निजात दिलाने का काम करने का भरोसा दिलाया ।