पोटका प्रखंड अंतर्गत कालका पुर पंचायत मैं कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने के संबंध में आज कालका पुर पंचायत के मुखिया श्रीमती चांदमनी माहली द्वारा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी कि कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास को एक लिखित आवेदन दिया गया आवेदन में कालकापुर पंचायत मैं आज के तिथि तक फरवरी मांह का खाद्यान्न नहीं मिला है इस खाद्यान्न में पीएमजीबाई एवं एनएफएस दोनों शामिल है कालकापुर के अलावे आसपास के अन्य पंचायतों की भी यही शिकायत है दुकानदारों के द्वारा कार्ड धारियों का फिंगरप्रिंट भी ले लिया गया है विभाग के द्वारा भी स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है 1 सप्ताह के अंदर यदि फरवरी माह के दोनों खाद्यान्न वितरण नहीं होता है तो आठवां दिन सभी कार्ड धारी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी अतः मुखिया श्रीमती चांद मनी माहली द्वारा श्रीमान से निवेदन किया गया कि समय रहते कार्ड धारियों के बीच राशन का वितरण कराया जाए