महुआडांड़ में हिंदू युवा वाहिनी ने बीजेपी के जीत मनाया जश्न, मंदिर में किया गया भजन कीर्तन का आयोजन।
महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने यूपी समेत अन्य राज्यों में जीत को लेकर बम पटाखे फोड़े,अबीर गुलाल लगा लड्डू बांट कर खुशी मनाया। साथ ही महुआडांड़ शिव मंदिर में भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया। मौके पर भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दीपेंद्र नाथ शाह ने कहा कि भाजपा की जीत बहुत बड़ी जीत है और यूपी में योगी आदित्यनाथ ने पूरे बहुमत से जीत हासिल किए हैं हमें बहुत खुशी है। मौके पर मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मुकेश जसवाल, शुभम कुमार उर्फ राजा ,प्रभात कुमार, भूषण जयसवाल, पवन कुमार ,जितेंद्र कुमार सुमित कुमार,सूरज साहू, बिट्टू ,अरुण ,प्रिंस कुमार प्रशांत नाथ शाह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।