महुआडांड़ चम्पा घाटी में सीमेंट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची, बाल बाल बचे चालक उपचालक।
महुआडांड प्रंखड स्थित चम्पा घाटी में छत्तीसगढ़ राज्य से सीमेंट लेकर आ रही ट्रक सड़क दुर्घटना का शिकार होते होते बच गई। जिसमें में चालक एंव उपचालक दोनों बाल बाल बचे सड़क किनारे लगे बैरियर के कारण बड़ी घटना होने से टल गई । अगर बैरियर नहीं होता तो ट्रक सीधे खाई में गिर जाती । बताते चले की इस चम्पा घाटी में कई सीमेंट लदा ट्रक सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।अबतक तीन व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं । घाटी के शुरुआत में ही बड़े वाहन का इस घाटी से आना मना है बोड लगाया गया है। लेकिन फिर भी दूरी बचाने के कारण अकसर इस घाटी से ट्रक सीमेंट लेकर महुआडांड आने का काम करती है, जो बहुत ही खतरनाक है।