बरवाडीह :- झारखंड विधानसभा सत्र में विधायक ने उठाया दलपति के पंचायत सेवक में प्रोन्नति का मामला
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
विधायक रामचंद्र सिंह ने झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान दलपतियों के पंचायत सेवक में प्रोन्नति का मामला सत्र के दौरान बुधवार को अपनी बात सरकार के समक्ष रखने का काम किया जहां मामले उठाए जाने के बाद जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अब तक नियमावली में ऐसा कुछ नहीं है नियमावली में संशोधन होने के बाद कुछ किया जा सकता है।