चंदवा सीएचसी परिसर में बिजली गुल होते ही छाया अंधेरा चंदवा सीएचसी प्रबंधन की घोर मनमानी

*चंदवा सीएचसी परिसर में बिजली गुल होते ही छाया अंधेरा*

 

*चंदवा सीएचसी प्रबंधन की घोर मनमानी*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*व्यवस्था होने के बाद भी अस्पताल में नहीं जल रही लाईट*

 

*मरीजों और ग्रामीणों की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह*

 

*फिलहाल लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया है डीजी जनरेटर*

 

*डीजी जनरेटर उपयोग करने के लिए हो रही मनमानी*

 

*अस्पताल परिसर अंधेरा रहने से पता ही नहीं चलता है कि यहां अस्पताल है*

पूरा हॉस्पिटल परिसर अंधेरा छाया रहता है सिर्फ अंदर के रूम में लाइट रहती है जब बिजली रहती है तो भी

 

*सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने चंदवा सीएचसी में बने हुए डीजी जनरेटर को तत्काल उपयोग में लाने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान किया है*।