महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शौचालय से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को लेकर की बैठक।
महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल सभागार में डीएमएफटी के तहत बनने वाले शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ अमरेन डांग के द्वारा संबंधित महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं संबंधित कर्मचारीयों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में बीडीओ अमरेन डांग ने सत प्रतिशत शौचालय का उपयोगीता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं संबंधित कर्मी को दिया।इस संबंध में बीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि 2016 -17 में प्रखंड के ओरसा पंचायत में शौचालय निर्माण को लेकर डीएमएफटी के तहत स्वयं सहायता समूह के खाते में राशि उपलब्ध कराई गई थी परंतु अभी तक सत प्रतिशत शौचालय का उपयोगीता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है। जब तक शौचालय का सत प्रतिशत उपयोगीता प्रमाण पत्र जमा नहीं होता है तब प्रखंड को राशि उपलब्ध नहीं हो पायेगा जो चिंता का विषय है।एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद ने बताया कि 1289 शौचालय में 512 शौचालय का उपयोगीता प्रमाण पत्र जमा हो चुका है 777 अभी भी बाकी है।

