महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं का बीडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक।
महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग अध्यक्षता में जे एस एल पी एस द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर जे एस एल पी एस के बीआरपी आईपीआरपी, एपी, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, बीपीओ, बीपीएल, सीआरपी के साथ बैठक की गई। बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना फूलों झानो, दीदी बाड़ी योजना बैंक लिंकेज, समर अभियान, एसबीएम, पलास मार्ट एवं पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूह तथा सी एल एफ समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा कि जिस तरह से महुआडांड़ में प्लास मार्ट खुला है वैसा ही प्लस मार्ट नेतरहाट पंचायत में अविलंब खोलें और इसका संचालन सक्रिय समूह को दें। वही सभी पंचायत में सक्रिय समूह को चिन्हित करते हुए उस पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना, फूलो झानो योजना दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना का संचालन हेतु निर्देश दिया गया ताकि संबंधित योजनाओं लाभ वहां की ग्रामीणों को मिल सके। आगे उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से योजनाओं का संचालन किया जाता है तो बाहर से आए अधिकारी भी सभी योजनाओं का दर्शन कर सकते हैं।