Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

सीआरपीएफ 11वी बटालियन ने मोरवाई/ मंडल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया आयोजन

*सीआरपीएफ 11वी बटालियन ने मोरवाई/ मंडल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया आयोजन*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह :- सीआरपीएफ की 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के मोरवाई /मंडल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप और जरूरत कि सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के साथ-साथ द्वितीय कमान अधिकारी प्रणव आनंद झा और सहायक कमांडेंट अमरजीत सिंह के द्वारा किया गया ।

निशुल्क मेडिकल कैंप के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ छितिज राज के द्वारा लगभग 400 से अधिक ग्रामीणों के जांच के बाद निशुल्क दवा का वितरण करने का भी काम किया गया साथी साथ कमांडेंट समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा 300 से अधिक ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं के बीच के बीच सोलर लाइट रेडियो सेठ और फुटबॉल वॉलीबॉल किट का वितरण करने का काम किया गया ।

Related Post