आज , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” पीएसएफ ” ने, पीड़ित मानवता के सेवा के तहत एक जीवनदाई बनकर संस्था के कुमारेस हाजरा जी ने ” 62 बार स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 22 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स शामिल ” एवं अजीत कुमार भगत जी ने ” 57 बार स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 18 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी ” रक्तदान करते हुए टाटा ग्रुप एवं जमशेदपुर के संस्थापक रहे ” जे.एन.टाटा ” जी को उन्हें उनके जन्मदिन पर मानव सेवा के जरिए किया नमन.और इसी के साथ-साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान के क्षेत्र में ” 237 वा रक्तदान ” के आंकड़े को छू कर जहां ऐसे महान पुरुष एवं उदार व्यक्तित्व के स्वामी टाटा ग्रुप एवं जमशेदपुर के संस्थापक जे.एन.टाटा जी को उन्हें उनके जन्मदिन पर मानव सेवा के जरिए किया नमन.इस दौरान जहां सभी रक्त दाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं इस पावन शुभ अवसर पर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी डॉक्टर एलबी सिंह अरिजीत सरकार अनूप श्रीवास्तव सुभोजित मजूमदार रवि शंकर पात्र धनंजय कुमार एस टू डू मनोज कुमार महतो उपस्थित रहे