*लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
वन भूमि में अतिक्रमण के विरुद्ध विभाग की बड़ी कार्रवाई…. *एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल…* वन भूमि में अवैध मकान निर्माण कर रहा था व्यक्ति…. *DFO रौशन कुमार को मिली इनपुट पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई…* कोमो वनक्षेत्र में कराया जा रहा था अवैध निर्माण…. जिसमे ललन उराँव वनपाल , आशीष कुमार झा, सुमंत कुमार, सुनील कच्छप एवम दिलीप उरांव सभी वनरक्षी लातेहार वन प्रक्षेत्र के शामिल थे।