Fri. Nov 8th, 2024

महुआडांड़ के लतिका ठिठियो के पिता ने महुआडांड़ एसडीओ से मुलाकात कर यूक्रेन फंसे बेटी को लाने की लगाई गुहार।

महुआडांड़ के लतिका ठिठियो के पिता ने महुआडांड़ एसडीओ से मुलाकात कर यूक्रेन फंसे बेटी को लाने की लगाई गुहार।

 

रूस और यूक्रेन के बीच जंग में फंसे महुआडांड़ की सिस्टर लतिका ठिठियो के पिता इसहाक बृजिया ने शनिवार को महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन से मुलाकात कर अपनी बच्ची को वापस भारत लाने की गुहार लगाई।बताते चले कि आदिम जनजाति परिवार की लतिका ठिठियो मूलतः महुआडांड़ प्रखंड की दौना ग्राम निवासी है।इसहाक बृजिया ने बताया कि उनकी अपने बेटी से शुक्रवार रात को आखिरी बार बात हुई थी जब उसने फ्लाइट रद होने की बात बताई थी।वही इस बारे में एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने बताया कि लतिका ठिठियो के संबंध में उपायुक्त महोदय को जानकारी दी जा चुकी है,राज्य सरकार ने इस संबंध में हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है और सिस्टर लतिका के परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है और छात्रा की जल्द वतन वापसी की उम्मीद है।वही वाट्सएप्प के माध्यम से भेजे मैसेज में लतिका ठिठियो ने बताया कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव में है और अभी सेफ जगह पर है।हालांकि इस दौरान भारतीय एम्ब्ब्सी या किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।यहां हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं।

Related Post