यूक्रेन में फंसे झारखंड के छात्र एवं व्यवसायियों को वापस लाने को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह सरकार को लिखा पत्र।
यूक्रेन में फंसे झारखंड के छात्र एवं व्यवसाई को वापस लाने को लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा झारखंड सरकार पत्र लिखकर वापस लाने की मांग की गई है। पत्र में उन्होंने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध प्रारंभ है देश सहित झारखंड के छात्र-छात्राओं एवं व्यवसाई यूक्रेन में रह रहे हैं युद्ध के यह विषम परिस्थिति में सभी अपना देश वापस आना चाहते हैं। आपके द्वारा उक्त संदर्भ में टि्वटर अकाउंट एवं मीडिया के द्वारा झारखंड के यूक्रेन में फंसे लोगों को घर वापस लाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर संपर्क नंबर जारी किया गया जो अत्यंत ही प्रशंसनीय है। महोदय मैं अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र व लातेहार जिला से छात्रा भी वहां फंसे हुए हैं जो कि वहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। जो सभी आपना वतन वापस आना चाहते हैं। साथ ही इस परिस्थिति में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी सभी का सकुशल वापसी चाहते हैं। यूक्रेन में फंसे छात्रों की विवरण इस प्रकार है। राजनंदनी पिता मनोज गुप्ता बरवाडी लातेहार दूसरा रोहित कुमार सिंह पिता देवेंद्र सिंह रेलवे कॉलोनी बरवाडी लातेहार, वहीं वहीं तीसरा लतिका ठिठियो पिता इसहाक बृजिया ग्राम दौना महुआडांड़ लातेहार का नाम शामिल है।