Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

लोकायुक्त में कई दागी भ्र्ष्ट ऑफसरो के खिलाफ केस दर्ज कराया है: रवि डे

*लोकायुक्त में कई दागी भ्र्ष्ट ऑफसरो के खिलाफ केस दर्ज कराया है: रवि डे*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा समाज सेवी रवि कुमार डे ने जनता के बीच जनसमस्याओं के खिलाफ हमेशा उठाते रहते है। इधर सभी कार्य के बीच प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री डे ने कहा है कि लातेहार जिला में 2018 से 2022 तक झारखण्ड लोकायुक्त में जिला के कई बड़े भ्र्ष्ट अधिकारियों के खिलाफ मामले को दर्ज कराया है। श्री डे ने कहा कि लातेहार जिला में जोभी अधिकारी गलत कार्य किया है और हमारे संज्ञान में आया है उसके खिलाफ मैं मामला दर्ज लोकायुक्त में कराया हु। ऐसे अभी तक बारह केस दर्ज कराया हु। अभी तत्काल 2022 जनवरी में लातेहार जिला शिक्षा अधीक्षक निर्मला बरेलिया के खिलाफ लोकायुक्त में मामला दर्ज कराया है। और कहा कि अगर जिला में जो भी आगे भ्र्ष्ट अधिकारी पाए जायगे उन सभी के मामले को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराने का काम करूँगा।

*अभी तक किन किन लोगों का लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराया है।*

पूर्व डीएसई कर्मा मिंज, डीएसई कमला सिंह डीएसई सुशील कुमार ऑफिस कर्मी आनन्द कुमार ,डीडीसी अनिल कुमार, लातेहार के दागी एसडीओ जयप्रकाश झा, चंदवा के पूर्व बीडीओ अर्जुन राम, पीएचडी विभाग में हुए सोलर जल मीनार में घोटाला, पूर्व डीडीसी रामदेव राम और अभी तत्काल में लातेहार डीएसई निर्मला बरेलिया पर शिकायत दर्ज कराया है। इस तरह से जनता को छल करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त में मामला को ले जाने वाले पहले समाजसेवी है रवि कुमार डे है।

Related Post