*आज दिनांक 23 फरवरी 2022,अपने संकल्प के तहत झारखंड के जिन दो वीर शहीद सपूतों के नाम प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित होता आया है. आज उन्हीं दो वीर शहीद सपूत ” शहीद दूसा एवं शहीद युगल ” के प्रतिमा पोटका विधायक श्री संजीव सरदार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में रसुनचोपा पंचायत,सारसे पोटका में स्थापित हो जाने से उस क्षेत्र में खुशियों की लहर.विगत वर्ष ही प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने हमारे आदरणीय श्रीमान हिमांशु सरदार जी के साथ वार्तालाप करते हुए,इन दो वीर सपूतों के तस्वीर को गांव के कई बुजुर्गों के साथ राय मशवरा करते हुए,उनके तस्वीर को साझा किया गया था और उसी दिन यह संकल्प लिया गया था,कि आने वाले वर्ष में 23 फरवरी के दिन इन दो वीर शहीद सपूतों का प्रतिमा इस गांव में ही स्थापित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाए. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का संकल्प यानी पत्थर का लकीर.आज ठीक 23 फरवरी के ही दिन झारखंड के इन दो वीर शहीद सपूत यानी ” शहीद दूसा एवं शहीद युगल ” के प्रतिमा स्थापित कर जहां इस गांव में खुशियाली लाया गया. वहीं कहीं ना कहीं इन दो वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया गया.आदिवासी बहुल इलाका होने के चलते इस पूरे गांव में झारखंड की संस्कृति भी झलक रहा था. और काफी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच इन प्रतिमाओं का अनावरण किया गया.