*बाइक सवार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर,युवक गंभीर रूप से हुआ घायल*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। एनएच 75 रांची मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित बोरसीदाग के समीप एक बाइक सवार युवक बारह चक्का ट्रक में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।घायल युवक की पहचान बोरसीदाग निवासी मनीष उंराव पिता स्व विजय उंराव के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बारह चक्का ट्रक बोरसीदाग के समीप सड़क किनारे खड़ी करने के लिए बाईं ओर मुड़ ही रहा था कि पीछे से बाइक पर आ रहा युवक मनीष अपने बाइक को कंट्रोल नही कर पाया और ट्रक में जा टकराया जोरदार टक्कर के बाद मनीष उंराव बुरी तरह से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे रिम्स रेफर कर दिया गया घायल युवक के पैर व सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।मालूम हो कि युवक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य हैं और उसकी कुछ माह पूर्व ही शादी हुई है।