सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत महुआडांड़ के अक्सी पंचायत के ग्रामों में किया गया ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण।
218 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गुमला के कमाण्डेंट अनिल मिंज के सौजन्य से सहायक कमांडेंट संजीव बागड़ी एवं 218 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानो के द्वारा महुआडांड़ के अक्सी पंचायत अंतर्गत ग्राम बासंकरचा तथा आसपास के देहात इलाको मे सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत समान वितरण किया गया. जिसमें ग्रामीण एवं दूर-दराज के इलाकों में खेल को प्रोत्साहन तथा लोगो के बीच खेल भावना को जगाने हेतु बासंकरचा तथा भीतर चेतमा की टीम के बीच फुटबॉल तथा ड्रेस वितरण किए गए, इसके आलावा जिन इलाको मे बिजली की सुविधा नही है, उन इलाको मे सोलर लाइट तथा गरीब बच्चो को स्कूल बैग और लिखने की लेखन समाग्री वितरित की गई. इस दौरान ग्रामीणो के लिए जलपान की भी व्यवस्था कि गई थी, इसके आलावा चिकित्सा प्रभारी महुआडांड अमित खलखो एवं मेडिकल टीम की ओर से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमे गरीब ग्रामीणो को जांच कर आवश्यक दवाईया उपलब्ध कराई गई, इस अवसर पर अक्सी पंचायत मुखिया ब्रिजिनिया कुजूर, महुआडांड डीएसपी राजेश कुजूर, 218 बटालियन के इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, राकेश कुमार, सहायक उप निरिक्षक बलिराम धर दुबे एवं महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव एवं पुलिस बल मौजूद थे.