बेतला ,बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
*मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह मुर्गीडीह चंद्रदाहा सड़क नव निर्माण का किया शिलान्यास ।*
बरवाडीह प्रखंड के मुर्गीडीह चंद्रदाहा सड़क का मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने शिलान्यास किया । वहीं विधायक ने कहा की मुर्गीडीह च़द्रदाहा के रास्ते जर्जर हो गया था जो आम जनताओ की रास्ते में चलने से भारी परेशानी होता था जिसके बाद हमने लगातार पुरे बरवाडीह क्षेत्र के जर्जर सड़क का नवनिर्माण के लिए झारखंड के रोड मैप में भेजने का काम किया है जिसके बाद आज झारखंड सरकार ने पुरे बरवाडीह जर्जर सड़क का निविदा निकाल रोड काम करा रहा है अभी फिलहाल बरवाडीह में दो रोड का काम चालू होने वाला है और बाद में दस सड़क जो जर्जर है वो जल्द निविदा निकाल कर जर्जर सड़क से निजात दिलाने का काम किया जाएगा । मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी बरवाडीह अलीहसन अंसारी आर जे डी के प्रखंड अधयक्ष जयप्रकाश रजक हेसामूल अंसारी सईद अंसारी दिलवार अंसारी अनील सिंह ऐनामूल अंसारी समसुल अंसारी अमोद कुमार अवधेश मेहरा सैकड़ों कार्यकरता रहे उपस्थित शिलान्यास में ।