Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

सड़क  निर्माण पूर्ण होने के बाद ठेकेदार ने पीसीसी पर डाल दिया मिट्टी मोरम , ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

सड़क  निर्माण पूर्ण होने के बाद ठेकेदार ने पीसीसी पर डाल दिया मिट्टी मोरम , ग्रामीणों को हो रही है परेशानी ।

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार जिला के सदर प्रखंड के डेमू चुटाई ग्राम में ग्रामीण पथ निर्माण विभाग लातेहार के दोवार 1500 फिट पीसीसी पथ का निर्माण 22 लाख रुपया की लागत से किया गया था ताकि ग्रामीण को बेहतर पथ मिल सके मगर पथ निर्माण के ठेकेदार लव कुमार दुबे ने पथ निर्माण के बाद फलेंक में मिट्टी मोरम न दाल के सड़क पर ही मिट्टी मोरम बिछा दिया जिससे ग्रामीणों की समस्या जस का तस बना हुआ है । वही निर्माण कार्य पूर्ण दिखा कर ठेकेदार ने पथ निर्माण की राशि की निकासी भी कर लिया है ।

वही निर्माण के पूर्व एवम निर्माण के बाद योजना स्थल के सुरु या अंत मे सिला पट भी नही लगाया जिससे इस पथ की निर्माण की जानकारी ग्रामीणों को हो सके ।

 

 

Related Post