चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण चालू कराने को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने जगराहा डैम के पानी में किया घंटों जल सत्याग्रह
जल सत्याग्रह के क्रम में माकपा कार्यकर्ता को लगी ठंड
तीन घंटा तक चला पानी में चला जल सत्याग्रह
सीओ व थानेदार ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर वार्ता किया
आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया
इसके बाद जल सत्याग्रह समाप्त किया गया
घंटों ठंड में रहने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान का भी रक्तचाप बढा, बीपी 200 प्लस 110 बढ़ा, डॉ0 तरूण ने चेकअप कर इन्हें ठंड से बचने, दवा लेने, रेस्ट में रहने की सलाह दिया है,
ओवरब्रिज का शिलान्यास के नौ माह बाद भी कार्य शुरू नहीं होना दुखद : अयुब खान
चंदवा। टोरी स्टेशन में फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर माकपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जगराहा डैम में हाड़ कंपाने वाली ठंढ पानी में घंटों रहकर जल सत्याग्रह किया, इससे कई कार्यकर्ता ठिठुरते हुए दिखे, जल सत्याग्रह कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह कर रहे थे, जल सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ता फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू करो, फुट ओवरब्रिज निर्माण चालू करो, केंद्र, राज्य सरकार और रेल अधिकारी होश में आओ नारे लगा रहे थे,
सत्याग्रह के क्रम में पार्टी कार्यकर्ता असफाक असारी को ठंड लग गई, ईलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, इसका ईलाज डॉ0 तरूण जोश लकड़ा ने किया, घंटों ठंड में रहने के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान का भी रक्तचाप बढा, बीपी 200 प्लस 110 बढ़ा, डॉ0 तरूण ने इन्हें ठंड से बचने, दवा लेने, रेस्ट में रहने की सलाह दिया है,
जल सत्याग्रह स्थल पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, अंचलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह सदल बल पहुंचे, फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण में हो रहे कार्रवाई के बारे में बताया, प्रकृया तेज करने का आश्वासन देते आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया, इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया,
पार्टी वरिष्ठ नेता अयुब खान व जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि टोरी जंक्शन में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 03 अप्रैल 2021 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम की उपस्थिति में शिलान्यास किया था,
लेकिन अबतक ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है,
ओवरब्रिज नहीं बनने से रेलवे क्रॉसिंग फाटक जाम पर मरीज असमय दम तोड़ रहे हैं, क्रासिंग जाम में फंसकर लोगों की लगातार मौत हो रही है, फाटक क्रॉसिंग जाम के कारण जिंदगी मौत से जूझ रहे मरीज क्रॉसिंग जाम पर ही आधे आधे घंटे फंस जा रहे हैं, अस्पताल पहुंच ही नहीं पा रहे हैं और उनकी मौत रेल फाटक पर ही हो जा रही है,
टोरी रेल रूट पर अनवरत रेल परिचालन होने से क्रॉसिंग फाटक हमेशा बंद रहता है, लोगों को पास करने के लिए दो तीन मिनट फाटक खुलती है फिर बंद कर दिया जाता है, चौबीस घंटे में करीब दो घंटा फाटक खुलती है, क्रॉसिंग जाम से छोटी बड़ी हजारों गाड़ियां तथा लाखों आमजन प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित और त्रस्त हैं, इस स्टेशन से रेल विभाग को हर माह करोड़ों रुपए की राजस्व मिलती है, यहां ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने के बजाय रेलवे विभाग क्रॉसिंग पर बिमार लोगों को जान ले रही है,
शहरवासी कई दसकों से ओवरब्रिज का इंतजार कर रहे हैं,
ओवरब्रिज का शिलान्यास नौ माह पहले हुआ था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण होने से शहरवासियों समेत हजारों छोटी बड़ी वाहनों और लाखों लोगों को रेलवे क्रॉसिंग फाटक जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही बिमार लोगों को क्रॉसिंग जाम से जान गंवानी नहीं पड़ेगी,
वहीं स्टेशन के पक्षिम में हाई स्कूल, प्लस टु उच्च विद्यालय, मिशन स्कूल, गर्ल स्कूल, प्रखंड कार्यालय जाने वाली रास्ते में फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से केजी, पहला, दुसरा, तीसरा क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है, ईनके जान में खतरा बना रहता है,
कार्यक्रम स्थल पर उपायुक्त महोदय अबु इमरान के पदनाम ज्ञापन अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को सौंपा गया जिसमें टोरी जंक्शन में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने एवं स्टेशन के पक्षिम में फुट ओवरब्रिज का काम चालू कराने की मांग किया गया है,
जल सत्याग्रह में माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, अंचल सचिव बैजनाथ ठाकुर, रसीद मियां, मनु उरांव,द्वारीका ठाकुर, पचु गंझु, साजीद खान, वार्ड सदस्य राजु कुमार साहु, इस्तेखार खान बड़का, गनेश साव, बीनोद उरांव, सुलेंन्द्र गंझु, मुन्ना गंझु, गोपी गंझु, ननकु मियां, सनीफ मियां, निरंजन ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, असरफूल खान, त्रिभुवन गंझु, युनूस खान, नसीम खान सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।