सौचालय बनी घर की सोभा , मगर कोई इस्तेमाल नही करता है
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
एंकर- लातेहार जिला के गारू प्रखंड के कारवाई पंचायत का ओडीएफ घोसित चिरोडीह ग्राम में तो हर एक घर के पीछे सौचालय का निर्माण किया गया मगर कोई भी ग्रामीण सोचालय का इस्तेमाल नही करते है।
ग्रामीणों ने बताया स्वक्ष भारत अभियान के तहत ग्राम की जल सहिया गीता देबी के माध्यम से सोचालय का निर्माण हुआ था।
मगर केवल सौचालय का भवन बना कर छोर दिया गया सोच भवन के अंदर ना तो पैन बैठाया गया और नही टंकी का निर्माण किया गया।
ऐसे में कोई सौचालय का इस्तेमाल कैसे करे वही अधूरे सोचालय भवन बना कर ग्राम को ओडीएफ घोसित कर दिया गया ।