Sun. Nov 10th, 2024

समाज सेवकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार जी को एक ज्ञापन दिया

पोटका प्रखंड से समाज सेवक जयराम हसदा जयपाल मुंडा मानिक सरदार ने पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के अनुपस्थिति में जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार जी को एक लिखित ज्ञापन देकर समाज सेवकों ने अधिकारी से मांग किया की राइट टू एजुकेशन के तहत बीपीएल बच्चों को 25% दाखिला एवं मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराया जाए ।हमारी दूसरी मांग थी स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस समिति एवं शुल्क संग्रहण समिति का गठन हो ।जिसमें प्रत्येक वर्ष स्कूल का डेवलपमेंट के संबंध फीस समिति निर्णय लेगा वही जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार जी ने आश्वासन दिया है । आपलोगों का इस दोनों मांग जायज है और इस संबंध में सभी निजी विद्यालय को आदेश निर्गत कर रहा हूं ।फीस से संबंधित सभी फैसला अभिभावक की फीस कमेटी तय करेगी

Related Post