Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन बचाने के लिए उपायुक्त को आवेदन देकर के गुहार लगाई

*ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन बचाने के लिए उपायुक्त को आवेदन देकर के गुहार लगाई*

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार सदर प्रखंड के पंचायत परसही ग्राम डुमरियाडाढ में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुमरियाटांड़ के फिल्ड पर अवैध रूप से प्रधानमंत्री आवास बनाने का कोशिश कर रहे हैं.कोइली यादव पिता स्वर्गीय लोधी यादव पुत्र सत्यदेव यादव पिता कोइली यादव को प्रधानमंत्री आवास मिला है.और विद्यालय के फील्ड में बनाना चाह रहा है.यही बात को लेकर के ग्राम प्रधान तेतर सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुआ जिसमें वार्ड सदस्य सुरेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर के सवॅसहमत सहमति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय की जमीन की रक्षा किया जाएगा. इसी को लेकर के ग्रामीण और शिक्षक के द्वारा उपायुक्त लातेहार को आवेदन दिया गया.साथ मुखिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को भी आवेदन दिया गया.

आवेदन देने वाले में तेतर सिंह सुरेश सिंह फूलचंद सिंह विजय शंकर सिंह अनिल सिंह रामप्रीत सिंह वीरेंद्र सिंह तपेश्वर सिंह रिंकू सिंह दामोदर सिंह पवन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण का हस्ताक्षर है

Related Post