Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

आदित्यपुर :वार्ड- 29 में अर्चना- पुरेंद्र ने बांटे 600 कंबल

आदित्यपुर विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या- 29 में यथासंभव घर-घर जाकर 600 कंबल का वितरण किया गयाl कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड- 29 अंतर्गत श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, महावीर नगर, रोड नंबर- 10 से की गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नारी शक्ति वीरांगना, कोल्हान प्रमंडल की अध्यक्षा एवं पूर्व पार्षद स्वर्गीय राजमणि देवी की बहू श्रीमती अर्चना कुमारी उपस्थित थीl
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कंबल प्रदान कर किया गयाl

मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना कुमारी ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े/ कंबल प्रदान करना सराहनीय कार्य हैl उन्होंने कहा कि वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा का कार्य कर रही हैंl वार्ड की जनता के हितों की रक्षा के लिए भी वह सदैव अपनी माता स्वर्गीय राजमणि देवी के पद चिन्हों पर चलकर वार्ड की जनता के अधूरे कार्यों को पूरा करने को कृत संकल्पित हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अब तक वार्ड 28, 29 और 34 में दो हजार से ज्यादा कंबल जरूरतमंदों में बांटे जा चुके हैंl उन्होंने बतलाया कि समिति 5000 कंबल जरूरतमंदों के बीच बांटेगीl उन्होंने कहा कि इस वर्ष भीषण कड़ाके की ठंड में नगर निगम द्वारा माननीय पार्षदों के माध्यम से बांटा गया कंबल “ऊंट के मुंह में जीरा” के समान हैl उन्होंने कहा कि समिति जन सहयोग से जरूरतमंदों तक यथासंभव कंबल पहुंचाने का प्रयास करेगीl उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में समिति द्वारा अलाव हेतु लकड़ी भी उपलब्ध कराया जाएगाl

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद नेता देव प्रकाश, बाबूलाल प्रसाद, श्रीमती रंजू देवी उपस्थित थेl

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज चौरसिया, सुरेंद्र प्रसाद, सिंह कृष्णा साहू, संजीव कुमार रामचंद्र मंडल, मिथिलेश झा, राकेश कुमार, सूरज सिंह की सराहनीय भूमिका रहीl

Related Post