Breaking
Tue. Jun 24th, 2025

महुआडांड़ के विभिन्न विद्यालयों में दो दिनों में 15 से 18 वर्ष के 2030 छात्र छात्राओं ने लिया कोरोना का टीका।

महुआडांड़ के विभिन्न विद्यालयों में दो दिनों में 15 से 18 वर्ष के 2030 छात्र छात्राओं ने लिया कोरोना का टीका।

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अमित खलखो के अगुवाई में महुआडांड़ प्रखंड के संत जोसेफ +2 उच्च विद्यालय महुआडांड़ झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय महुआडांड़ राजकीय विद्यालय नेतरहाट संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड़ संत मिखाईल उच्च विद्यालय साले महुआडांड़ संत जेवियर उच्च विद्यालय गोठेगांव उत्कृमित उच्च विद्यालय बराही उत्कृमित उच्च विद्यालय बांसकरचा उत्कृमित उच्च विद्यालय चटकपुर परियोजना समुन्द्री देवी बालिका उच्च विद्यालय। महुआडांड़ व जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम महुआडांड़ में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।

बच्चों के द्वारा निडर वह निरभिक होकर कर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर कोविड टीका लिया जा रहा है साथ ही बच्चों के द्वारा कोविड टीकाकरण कराने की अपील भी की जा रही है। वहीं महुआडांड़ प्रखंड दो दिनों में सभी विद्यालयों में कुल 2030 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया है।पहला दिन सोमवार को 448 वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 1582 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया है। वहीं 3086 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

जिसमें दो दिनों में ही अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के टीम के लगन सहयोग वह अथक प्रयास से 2030 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया जा चुका है।जिस तरह से टीकाकरण के प्रति महुआडांड़ में अधिकारियों का रूझान नजर आ रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ससमय महुआडांड़ में टीकाकरण को लेकर लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।

Related Post