महुआडांड़ के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का कोविड टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसे लेकर महुआडांड़ संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़, उत्क्रमित विद्यालय हामी, आवासीय विद्यालय नेतरहाट समेत अन्य विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा किया जा रहा है। वहीं सभी विद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र का अधिकारियों के द्वारा निरिक्षण किया गया।
वहीं महुआडांड़अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर, चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अमित खलखो समेत अन्य अधिकारियों के उपस्थिति में संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय महुआडांड़ के सैकड़ों छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए सभी को पहले से जानकारी दी गई थी सभी विद्यार्थी अपना आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे।सभी कतारबद्ध खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीका लेने का कार्य किया।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को नि: संकोच टीका लेने को कहा।साथ ही जो विद्यार्थी आज टीका लेने से छूट गए हैं उन सभी को टीका दिलाने का निर्देश भी शिक्षकों को दिया