Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

*बेतला ,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बेतला नेशनल पार्क अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर चिल्ड्रेन पार्क का किया भ्रमण

*बेतला ,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बेतला नेशनल पार्क अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर चिल्ड्रेन पार्क का किया भ्रमण ।विधायक ने कहा की चिल्ड्रेन पार्क को और बेहतर किया जाएगा जिससे देश विदेश के लोग बेतला चिल्ड्रेन पार्क देखने आए लोग ।*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बेतला नेशनल पार्क में नव वर्ष के अवसर पर बेतला पार्क में बने चिल्ड्रेन पार्क का किया भ्रमण और वहां के बरतानिया लोगों से मिलकर बेतला पार्क का समस्या से हुए रू बरू, और बेहतर करने के लिए दिए सुझाव

जिससे देश विदेश के लोग बेतला पार्क में घुमने आए और बरतानिया लोगों को रोजगार मिले ,। वहीं बेतला पार्क गेट के अंदर बने दुकान का निरीक्षण करते हुए दुकानदारो से मिलकर दुकान में रखे वस्तु का लिया जानकारी । मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित ।

Related Post

You Missed