पोटका प्रखंड के गांव पिछली के बेगनाडीह टोला के पीरु सरदार जो पेट के बीमारी से परेशान हैं।विगत कुछ महीनों से पैसे के अभाव से पूरी जाँच नहीं हो पाने के कारण आयुष्मान का भी लाभ नहीं ले पा रहा है। गरीब असहाय विधवा माँ अपनी 24 वर्षीय पुत्र को भी ईलाज करवाने में असमर्थ होने के कारण बीमार पीरु सरदार घर के बिस्तर में पड़ कर तड़प रहा है।सुचना पाकर जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के समक्ष चिकित्सा सहायता की अनुरोध कि गई थी अन्ततः उपायुक्त के निदेश पर जमशेदपुर के समाजसेवी संस्था रेड क्रॉस द्वारा पाँच हजार रुपये की स्वीकृति दी गई।आज पूर्व पार्षद करुणामय मंडल द्वारा मरीज के माँ शारदा सरदार को चेक दिया गया। श्री करुणामाय मंडल के साथ सागर मंडल, सिद्धार्थ सरदार, दीपक कुमार भकत तथा मरीज के परिवार वाले भी मौजूद थे।