महुआडांड़ रामपुर के पास ऑटो सवार को पीछे से ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, ओटो सवार हुआ घायल, उपचार हेतु लाया गया हास्पिटल।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ रामपुर में ऑटो में सवार पितरों नगेसिया पिता सीघन नागेशिया उम्र 50 वर्ष को पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। इसकी जानकारी देते हुए पितरों नगेसिया के बहू ने बताया कि हम लोग जनजाति जिला सम्मेलन से भाग लेकर अपना गांव गनसा जाने के लिए रामपुर होटल के पास ऑटो में बैठे हुए थे कि अचानक पीछे से एक ट्रैक्टर के द्वारा धक्का मार दिया गया जिससे मेरे ससुर पितरु नगेसिया को दाहिना पैर में चोट लगी और खून बहने लगा।
जिसे देखते हुए इलाज हेतु महुआडांड़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ डीपी केसरी एवं डॉ विनीत कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं ट्रेक्टर को महुआडांड़ थाना पुलिस द्वारा क़ब्जे में लेकर महुआडांड़ थाना लाया जा चुका है।