महुआडांड़ के चुटिया पहाड़ कापु रास्ते में मिला एक लकड़बग्घा का शव, वन विभाग परिसर में दफनाया गया।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ के चुटिया पीएफ में चुटिया और पहाड़ कापू के बीच रास्ते में एक लकड़बग्घा मृत पाया गया। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड़ वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग के वनरक्षी कुणाल कुमार ट्रैकर प्रसाद यादव श्रीकांत मिश्रा मौके पर पहुंचें और शव को कब्जे में लेकर महुआडांड़ वन विभाग ले आए। जिसके बाद वन विभाग परिसर में ही लकड़बग्घे को दफनाया गया। इस संबंध में वंरक्षी श्रवण कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना शनिवार रात की है किसी वाहन के द्वारा लकड़बग्घे को धक्का मार दिया गया है
जिसके कारण लकड़बग्घे के जबड़े में चोट आई है और ज्यादा रक्त स्राव होने के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई हैं। हम लोगों के द्वारा लकड़बग्घे को महुआडांड़ वन विभाग लाकर दफनाया गया है। वही इस संबंध में महुआडांड़ रेंजर वृंदा पांडे ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मार कर लकड़बग्घे की मृत्यु की गई हैं। वंरक्षी के द्वारा बाघ प्रतिवेदन दिया गया है। अज्ञात वाहन पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई। छानबीन की जा रही है जैसे ही पुष्टि होती हैं विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।