बेतला ,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने 25,दिसम्बर क्रिसमस के अवसर पर महुआडांड़ चर्च में पहुंचकर हुए शामील , लोगों को दिए बधाई ,।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने महुआडांड़ चर्च में पहुंचकर में पहुंचकर हुए शामील ,विधायक ने कहा की इस खुशी की माहौल की खुशी में चर्च आकर बहुत अच्छा लगा आज हमलोग यशूमसी का जन्म दिन मना रहे हैं हमलोग बहुत खुशकिस्मत हैं की चर्च में पहुंचकर आपलोग के बीच मिलने का मौका मिला है हम प्रयास करेंगे की हर वर्ष इस खुशी की माहौल में अपलोग के साथ रहेंगे और चाहे सुख हो या दुख हो आपका गांव का विधायक आपलोग के साथ हर समय साथ रहेगा ।