Sun. Nov 3rd, 2024

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक पंचायत के बुधवार को रूद-किता में पुलिस और जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादियों के दस्ते के बीच मुठभेड़ हो गई।

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक पंचायत के बुधवार को रूद-किता में पुलिस और जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादियों के दस्ते के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों और से 150 राउंड से ज्यादा फायरिंग की सुचना है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में पुलिस का सर्च अभियान है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना पर पुलिस उनकी टोह में निकली थी। इसी दौरान एरूद-किता में पुलिस का जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से सामना हो गया। दोनों के बीच करीब 100-150 राउंड की फायरिंग भी हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख जेजेएमपी के उग्रवादी जंगल का लाभ लेकर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार जब पुलिस थाना क्षेत्र के रुद गांव से गुजर रही थी तो उग्रवादियों ने उनपर फायरिंग की। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसके बाद जेजेएमपी के उग्रवादी भाग निकले।

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि फिलहाल सर्च अभियान जारी है। पुलिस बल को किसी प्रकार की हानि नही हुई है। अभियान खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Post