कड़कड़ाती ठंड में भी अधिकारी गांव पहुंच कर करा रहे हैं टीकाकरण का कार्य।
शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लेकर महुआडांड़ में अधिकारी तत्पर हैं। टीकाकरण को लेकर रात दिन प्रयासरत हैं।इसी कड़ी में महुआडांड़ के परहाटोली पंचायत में रात्रि चौपाल लगाकर कर कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं महुआडांड़ के डीपाटोली में भी रात्रि चौपाल लगाया गया।और जो टीका लेने से बचे हुए हैं उन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा टीका दिया गया।ताकि महुआडांड़ प्रखण्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य हो सके।इस रात्रि चौपाल में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो, पंचायत के मुखिया अनिता मिंज, पंचायत सेवक प्रेम यादव,डीलर जल सहिया व महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे।