Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

*कड़कड़ाती ठंढ मे भी स्वास्थ्यकर्मी कोविड टीकाकरण कर रहे जनता को बिमारी से बचाने के लिए

*कड़कड़ाती ठंढ मे भी स्वास्थ्यकर्मी कोविड टीकाकरण कर रहे जनता को बिमारी से बचाने के लिए*

बालूमाथ संवादाता टीपू खान की रिपोर्ट

बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मांरगलोइया पंचायत के जिलंगा सरकारी विधालय मे जिला के उपायुक्त अबू इमरान के आदेश पर और बालुमाथ के अंचलाधिकारी आफताब आलम एवं चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ओड़िया के संयुक्त प्रयास और स्वास्थ्य कर्मचारियों के मेहनत और लगन से देश मे कोविड से सुरक्षा के लिए देशहित मे कड़कती ठंढ मे भी टीकाकरण कर रहे है

टीकाकरण मे मुख्य रुप से एमपीडब्ल्यू मोहम्मद गुलाम कुरैशी, अशोक कुमार रवि,रमेश कुमार पांडेय, एएनएम शीला कुमारी द्बारा ग्रामीण को टीकाकरण किया साथ मे बालुमाथ प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्षमण कुशवाहा, मुखिया सोहराय भगत,जनवितरण दुकानदार एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका,सहिया ने टीकाकरण मे अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई

Related Post