नहीं रहे लोहरदगा के पूर्व आजसू विधायक कमल किशोर भगत
लोहरदगा: लोहरदगा के पूर्व आजसू विधायक कमल किशोर भगत का आज निधन हो गया। पूर्व विधायक श्री भगत की लाश उनके कमरे मिली है। जानकारी के अनुसार श्री भगत की लाश आज सुबह उनके कमरे के दरवाजे तोड़कर निकाली गई है। वहीं कमरे में उनकी पत्नी भी बेहोशी की हालात में मिली है, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है। ज्ञात हो कि श्री भगत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बहरहाल पुलस मौत की जांच में जुट गई है।