आदित्यपुर: रोड नंबर 13-14 का पार्क बचाने को पार्षद ने सीएम को लिखा पत्र, अभियान को रोकने पर पार्षद पर सरकारी कार्य में बाधा का हुआ है नोटिस
आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 13- 14 के सामने पार्क की जमीन को लेकर पार्षद रिंकू राय ने सीएम को पत्र लिखा है। इस पार्क पर कब्जा दिलाने आई प्रशासनिक टीम को रोकने पर पार्षद समेत एक कांग्रेस नेता को सरकारी कार्य में बाधा डालने का नोटिस मिल चुका है। अब पार्षद सीएम से गुहार लगाते हुए पार्क और स्थानीय लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है। पार्षद रिंकु राय ने पत्र में 20 सूत्री मांगों को दर्शाते हुए पत्र लिखा है जिसमें पार्क के भीतर सीवरेज की टंकी होने, पानी के लिए भी डीप बोरिंग भी पार्क में किए जाने, नगर निगम की ओर से यहां पेवर्स ब्लॉक भी बिछाया गया है, यह सार्वजनिक पार्क है मध्यम वर्ग सहित हर वर्ग के लोग पार्टी व अन्य लोग पार्क में आते हैं, यहां शादी विवाह के कार्यक्रम भी होते हैं। यह पार्क हमेशा खुला रहता है। आवास बोर्ड की इस गलती के कारण हज़ारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।