Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

महुआडांड़ बीडीओ की अगुवाई में डोर टू डोर धूम धूम कर कराया जा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य।

महुआडांड़ बीडीओ की अगुवाई में डोर टू डोर धूम धूम कर कराया जा रहा है वैक्सीनेशन का कार्य।

महुआडांड़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग वह एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद के द्वारा डोर टू डोर घूम घूम कर वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार प्रखण्ड के परहाटोली,चोरमोन्डा,बराही व पहाड़ कापू ग्राम में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही तीनों ग्रामों में खुद की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य कराया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि लातेहार उपायुक्त के निर्देश अनुसार हम लोगों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है हम लोगों को महुआडांड़ में सत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य कराना ताकि हमारा प्रखंड कोरोना के प्रकोप से बचा रहे।और जितना संभव हो सके हम लोग घूम घूम कर वैक्सीनेशन का कार्य कराएंगे ताकि शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना कि टिका दिया जा सके। वहीं बराही में 10, पहाड़ कापू में 30,चोरमोन्डा 60,व परहाटोली में 50 कुल मिलाकर 150 लोगों को अपनी उपस्थिति में कोरोना का टीका दिलाया गया।

Related Post