नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम का संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ का एकदिवसीय दौरा।
नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय की निरीक्षण टीम का संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ का एकदिवसीय दौरा सम्पन्न हुआ। इस निरीक्षण टीम की अगुआई वाणिज्य संकाय के डीन डॉ.आर. पी. सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने किया। इस टीम में सदस्य के रूप में डॉ. ऐ. के. पांडेय(डीन विज्ञान संकाय),डॉ. बी. के. पांडेय (डेप्युटी रजिस्ट्रार) और डॉ. कैलाश उरांव(प्रोफेसर जनजातीय भाषा विभाग) का नाम शामिल है।महाविद्यालय के तरफ से निरीक्षण टीम का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गान एवं भूगोल विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा पारंपरिक गीत और नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. एम. के जोश के द्वारा निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों को शॉल,गुलदस्ता एवं वार्षिक पत्रिका प्रदान किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के. जोश ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीते एक वर्ष में महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्यो,उपलब्धियों तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक क्रियाकलाप आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वही निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया साथ ही विशेष रूप से रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल और वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रयोगशालाओं एवं लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मॉडलो का प्रदर्शनी भी किया गया। निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, उपलब्धी और विकास पर संतुष्टि जाहिर किया और उन्होंने इस बात की प्रशंसा भी की की इतने सुदूर क्षेत्र यह महाविद्यालय समाज और देश के भविष्य को गढ़ने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उपप्रचार्य, सिस्टर कैसलिन,फा जॉन, प्राध्यापक गण एवं सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।