बरवाडीह में धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों में लौटा खुशी ,वहीं विधायक प्रतिनिधी प्रेम कुमार उर्फ पिंटु ने फिता काट कर किया उदघाटन । विधायक प्रतिनिधी ने कहा की धान क्रय केन्द्र खुलने से किसानों को अच्छे मुल्य में धान की होगी खरीदी सरकारी दर ,20,50, होगा धान की राशी ।
बरवाडीह//बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह ,बेतला, बरवाडीह लैम्पस में वर्ष 21-22 के लिए धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्धाटन बुधवार को बीडीओ राकेश सहाय, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कुमार शरण, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार उर्फ पिंटू सिंह,ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया।
वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कुमार शरण ने कहा कि प्रखंड में दो सेंटर बनाए गए हैं। जिसमे पहला बरवाडीह और दूसरा छिपादोहर में बनाए गए हैं। सरकार के द्वारा निर्धारित दर के अलावा 110 रुपए क्विंटल बोनस है। 1940 रुपया न्यूनतम समर्थन मूल्य है। और बोनस को जोड़ देने पर यह मूल्य 20 रु 50 पैसा सरकार प्रति क्विंटल तय की है। जिसका भुगतान खाता के माध्यम से किया जाएगा । उन्हों ने कहा कि किसान का निबंधन के लिए आधार कार्ड ,बैंक पासबुक जमीन के कागजात अनिवार्य है तभी किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ।किसानों के हित को ध्यान में रखकर धान क्रय केंद्र खोला गया है। इससे किसानों को इधर उधर भटकना नही पड़े। साथ ही उन्हें अपनी उपज का धान उचित मूल्य में प्राप्त होगा।
मौके पर नसीम अंसारी कांग्रेस नेता अनील सिंह दिपू तिवारी खुरा के पूर्व मुखिया हुलास सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू सांसद प्रतिनिधी कन्हाई प्रसाद राजद के प्रखंड अध्यक्ष अलीहसन अंसारी अजय चंद्रवंशी अनूप अग्रवाल रविन्द्र राम रहे उपस्थित ।