*कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने जयपुर पहुंचे मनिका विधायक रामचंद्र सिंह*
बरवाडीह //बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- जयपुर में होने वाले कांग्रेसी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर झारखंड काग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह जयपुर पहुंचे हुए हैं जहां इस दौरान 2 दिनों के कार्यक्रम में भाग लेंगे । वही विधायक रामचंद्र सिंह ने क्षेत्र में शादी विवाह के माहौल के बीच इन 2 दिनों में शामिल न हो पाने पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए सभी नवविवाहित जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया है साथ ही साथ क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर जल्द ही जनता के बीच आने की बात कही है ।