Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स से सुविधायुक्त द फिटनेस फर्स्ट जिम उद्घाटित

शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर- 1 स्थित जीत कंपलेक्स में आधी कीमत पर वर्ल्ड क्लास इक्विपमेंट्स से सुविधायुक्त द फिटनेस फर्स्ट जिम का उद्घाटन सरायकेला- खरसावां के उपायुक्त और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरवा राजकमल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कियाlउद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को द फिटनेस फर्स्ट जिम की ओर से बुके, शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गयाl

अपने संबोधन में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिम खोलना एक सराहनीय कदम हैl उन्होंने कहा कि आज के दौर में कई कारणों से स्ट्रेस की समस्या रहती है और इसे दूर करने के लिए जिम जॉइन करना बेहतर हैl उन्होंने कहा कि कई लोग समय का रोना रोते हैं मगर दुनिया के टॉप लोगों में शुमार कई नामचीन हस्तियां अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकाल लेते हैं, ऐसे में हम सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम या अन्य व्यायाम के उपाय अवश्य करना चाहिएl उन्होंने सरायकेला खरसावां जिला में वर्ल्ड क्लास जिम खोलने के लिए जिम संचालक को शुभकामनाएं दी और लोगों से भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम जॉइन करने का अनुरोध कियाl उन्होंने कहा कि हेल्थ इज वेल्थl उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर हम लोग पहले भी सचेत रहे हैं मगर कोरोना के बाद पूरी दुनिया ने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूकता दिखाई हैl

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम सरायकेला सुबोध कुमार, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी गम्हरिया राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

जिम के प्रोपराइटर मनोज कुमार जायसवाल ,ट्रेनर पवित्रो प्रमाणिक एवं दीपशिखा ने बताया कि जिम में फ्री वेट, मसल गेन, फैट लॉस, ट्रेडमिल, साइकिल, क्रॉस केबल, जंपिंग जैक, उठक बैठक, स्कीपिंग, फ्लाई, फंक्शनल ट्रेनिंग, फ्री वेट, लॉकर रूम, सर्टिफाइड ट्रेनर, सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगीl इसके अलावा जिम में प्रत्येक रविवार को जुंबा योगा और एरोबिक की सुविधा फ्री में दी जाएगीl जिम सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगाl

इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश जयसवाल, प्रदीप जयसवाल, लवली जायसवाल, नवनीत मिश्रा, पंकज सलूजा, ऋषि गुप्ता, साहिल, अनिता जायसवाल, राजकुमार जयसवाल, रंजन कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Related Post