झारखंड मुक्ति मोर्चा के 34 पंचायत के पंचायत कमिटियों की आवश्यक बैठक बुलाकर प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर मतदान कराया गया | प्रखंड कमेटी के गठन में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषदों में चंद्रवती महतो, हीरामणि मुर्मू उपस्थित रही | इस मतदान में प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुधीर सोरेन लगातार अपना विश्वास जताते हुए फिर से एक बार प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता पोलटू मंडल लगातार 3 सालों से कोषाध्यक्ष के पद पर अपना लोहा मनवाने में कामयाब रहे, वही भुवनेश्वर सरदार सचिव निर्वाचित हुए |_ इस सम्मेलन में सुनील महतो बबलू चौधरी जेडी बसके सागेन पुर्ती जिकरुल होंदा समेत पूरे सभी पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
